Rajasthan Mission 2030Rajasthan Mission 2030
Indira Gandhi Smartphone YojanaIndira Gandhi Smartphone Yojana

Failures never mean full stops…

Know why failures are never full stops but fresh beginnings... The students from across Rajasthan learnt this mantra during State Science Seminar 2022 organised in Jaipur on October 8...

Rajasthan Mission 2030Rajasthan Mission 2030

The State Science Seminar 2022 was organised at Birla Auditorium in Jaipur on October 8 by Department of Science and Technology, Government of Rajasthan, in association with the Ministry of Culture, Government of India, where students from across Rajasthan had gathered to present their ideas on Basic Sciences for Sustainable Development: Challenges and Prospects.

On this occasion, students from Saksham Sanchar Foundation were present to cover the event.

Event reporting by Vaishali

As students from small towns gathered to showcase their creativity, a young journalist from the institute Pankaj Ram Panchal, coming from a small village Sonokhar, Kaman, Bharatpur, was inspired to write a few lines. He is presently pursuing Master of Journalism from Jaipur and was impressed by the act of educators who said that failures are never full stop in lives. A write-up from Pankaj Ram Panchal on behalf of EBNW Story…

शनिवार को जयपुर के स्टैचू सर्किल स्थित बिरला ऑडिटोरियम में स्टेट साइंस सेमिनार 2022 का आयोजन हुआ, यह सेमिनार प्रदेश की स्कूली विज्ञान प्रतिभाओं को मंच देने के लिए आयोजित हुआ, आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के सुदूरवर्ती कस्बों, गांवों, ढाणीयों से मेधावी विधार्थियों को खोजना और उनकी विज्ञान दूरदर्शिता और नये खोजी विचारों को दुनिया के सामने लाना था | इस सेमिनार में जिन प्रतिभाशाली विधार्थियों को सही मंच ना मिलने से उनकी नयी खोजे, नयी सम्भावना, नये समाधान, नए विकल्प और खोजी विचार अक्सर उनके ही अंदर घुट कर मर जाते थे उनको प्राणवायु देने का काम किया गया, अर्थात प्रदेश के बुझते हुए ज्ञान दीपों को ज्योतिमय रहने का प्रयास किया |

अपने ज्ञान प्रकाश को लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों से आई उत्कृष्ट प्रतिभा सेमिनार जगमगाई, सभी विधार्थियों ने निज्ञान के क्षेत्र में की गई नयी खोज, नयी संभावना, या विज्ञान से उत्पन्न हुई समस्या के समाधान, प्रकृति के बचाव के लिए, और फ़ैल रही लम्पी, कोरोना जैसी महामारीयों के निदान को लेकर, नए विकल्पों के मॉडल प्रस्तुत किए, विधार्थियों के इन सभी मॉडलों में से श्रेष्ठ मॉडलों को चुनना था, सभी विधार्थी अपनी मॉडल प्रस्तुति के चुनाव को लेकर थोड़े चिंतित दिख रहे थे, क्यों की यहां से सलेक्शन से बाद उन्हें आगे अभी बड़े स्तर पर जाना था, इसी मन की चिंता को भांपते हुए मंच संचालक ने इस सेमिनार में हरने वालों को प्रेरित और सकारत्मक रहने पर चर्चा शुरू की |
चर्चा में मन से न हरने की बात कही जाने लगी और विधार्थियों की चिंता को कम करने पर जोर दिया, मंच संचालक ने कहा कि हमें कभी भी हार से हताश नहीं होना है उससे लड़ना है और उभरना है खुद को आगे के लिए बेहतर करना है |

इसी क्रम में एक महोदय ने मंच पर आकर विधर्थियों के अभिभावकों, शिक्षकों से कहा की- कोई जीतता तो अच्छी बात है पर फेल होते है उन्हें आगे के लिए तैयार होना है, कुछ बड़ा करना है, हम लोग जीतने वाले के लिए खुशियां मानते है ढोल बाजाते जुलूस निकालते है पर हरने वाले के लिए कुछ नहीं करते है, हमें हरने वालों लिए भी करना है हमें उनको मोटिवेट करना होगा, उसका विश्वास बनाए रखना होगा, उसका हौसला बढ़ाना होगा तभी कॉम्पिटिशन बैलेन्स हो पाएगा|

और वही कुछ विधार्थियों ने अपने असफलता से सामाने पर खुद को संभालने और आगे बढ़ने को लेकर अपने अनुभव साझा किए |
एक छात्रा दिव्यदर्शनी ने बताया की वो नेशनल लेवल के एक विज्ञान प्रतियोगिता में नर्वस होने के करना अच्छा मॉडल होने के वाबजूद हार का सामना करना पड़ा, इससे उभरने में उनकी माँ ने उनका साथ दिया और अब वो आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही आगे है, छात्रा कहती है की एक माँ के साथ ने हार के गिल्ट से बचकर सहस के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी |

चर्चा का उद्देश्य विद्यार्थियों को हताश ने उन्हें और असफलता से गिल्ट न करने, और हमेशा आगे बढ़ने की और सकारात्मक बने रहने, और हार से मन में आए गलत विचार पर जीत पाने प्रेरित करना था |

विद्यार्थियों को बताया जा रहा था कि लड़ने वाला हमेशा योद्धा होता है, आप सभी प्रतियोगिता में लड़े हो, आप योद्धा हो, स्थान पाना एक अलग बात है, असलियत में हारे हुए तो वह है जो अभी इस ज्ञान से दूर अज्ञानता के अंधकार में पड़े हैं, आप ज्ञानी हो विज्ञानी हो और देश के भविष्य हो , इस भविष्य को हमेशा उज्जवलता से चमकना चाहिए|

Indira Gandhi Smartphone YojanaIndira Gandhi Smartphone Yojana
EBNW Story on Google News

Published at :

EBNW Story is managed by students of Saksham Sanchar Foundation. If you like the efforts to make #BrilliantBharat, you can encourage them through donation - Thank you

Rajasthan Mission 2030Rajasthan Mission 2030
Indira Gandhi Smartphone YojanaIndira Gandhi Smartphone Yojana
Rajasthan Mission 2030Rajasthan Mission 2030